उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मिड डे मील (दोपहर का भोजन) में नमक के साथ रोटी परोसी गई। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
खबरों के मुताबिक, मिर्जापुर के हिनौता के प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील (दोपहर का भोजन) में नमक के साथ रोटी खिलाई जा रही है। इस मामले में स्थानीय लोग भी विरोध कर चुके हैं। जबकि योगी सरकार ने स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू पहले ही तय कर रखा है।
हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए थे। जिसमें कहा था कि कक्षा 8वीं तक दोपहर के भोजन में बगीचे में उगाई गई एक सब्जी या फल शामिल करना अनिवार्य है। प्रशासन ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।