दिल्ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटरी से उतरी, गाजियाबाद में हुआ हादसा

नई दिल्ली : दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद के पास पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन सूचना मिलने से पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसा शाम 6.40 मिनट पर गाजियाबाद के कोटगांव इलाके के पास हुआ। उस वक्त ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी और अचानक संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की पॉवर कार पटरी से उतर गई। फिहलाल मुरादाबाद की तरफ जाने वाली सारी ट्रेनों को रोक दिया गया है।

गौरतलब है कि रेलवे की पटरियों के कारण पिछले साल कई बड़े हादसे हुए थे। इन हादसों के चलते तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। हालांकि, पिछले 6 महीनों में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर रेलवे की लापरवाही की दोबारा पोल खोलकर रख दी है।