जिस तरह सैमसंग मार्किट में एक के बाद एक नये नये शानदार फीचर वाले मोबाइल फ़ोन ला रहा है वहीँ लोगों में भी इसकी मांग बढ़ रही है। लोगों का फ़ोन की तरफ आकर्षण को देखते हुए दक्षिण कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी मेगा सीरीज के स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी एंड्रॉयड आधारित दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी मेगा 6ण्3 और गैलेक्सी मेगा 5ण्8 पेश किए। गैलेक्सी मेगा 6ण्3 अब तक का सबसे बड़ा स्मार्टफोन होगा। दोनों फोन एंड्राइड 4ण्2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।
इसमें श्एस ट्रांसलेटरश् नामका भी एक फीचर है। जिससे अब आप कुछ भी गैलेक्सी4 मेगा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो बस बोलें या लिखेंए यह जल्द ही ट्रांसलेशन कर देगा। इस मोबाइल में श्ग्रुप प्लेोश् नाम से एक फीचर है जिसके जरिये एक ही वाई.फाई नेटवर्क पर कोई कंटेंट एक साथ आठ मोबाइल फोन से शेयर किया जा सकता है। सैमसंग वॉच ऑनरू इस स्माीर्टफोन के जरिये टीवी देखने का अंदाज बदल जाएगा। यह स्मािर्टफोन इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोलर का भी काम करेगा। इसे आप अपने घर में रखे एंटरटेनमेंट सिस्टइम को जोड़ सकते हैं। इससे आप अपने टीवी के प्रोग्रामए शिड्यूल की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
सैमसंग के आईटी और मोबाइल बिजनेस के सीईओ जेके शिन ने बताया है कि मई के अंत तक इन दोनों फोन के मार्केट में आने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमतों के बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं किया है।