सैमसंग ने पेश किया 7 इंच की स्क्रीन वाला गैलेक्सी W

smsngकोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 7 इंच का स्क्रीन वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी W लॉन्च कर दिया है। यह फोन दक्षिण कोरिया में उतारा गया है।

यह स्मार्टफोन कोरियाई कंपनी का सबसे बड़े आकार का स्मार्टफोन है और इसकी स्क्रीन 7 इंच की है।  इसमें तस्वीरें बिल्कुल साफ दिखती हैं। लेकिन विशाल स्क्रीन के बावजूद यह फोन बहुत परिष्कृत नहीं है और इसका रिजॉल्यूशन 1280×720 है।

यह फोन 1.2जीएचजेड क्वॉरड कोर प्रॉसेसर से चलता है और इसका रैम 1.5 जीबी का है। इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसमें अलग से माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह एं ड्रॉयड जेली बीन पर आधारित है। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इस फोन की बैटरी 3200 एमएएच की है जो इसके आकार को देखते हुए उपयुक्त है।