संजय दत्त का दावा है कि वह एक बीमारी की चपेट में हैं। इलाज के लिए उन्होंने जेल के नियमों के मुताबिक पैरोल पर रिहाई मांगी है। यह जानकारी मंगलवार को यरवदा जेल के अधिकारियों ने दी। यह बीमारी कौन सी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों ने बताया कि संजय दत्त ने करीब 20 दिन पहले आवेदन सौंपा जिस पर आगे की प्रक्रिया चल रही है।
जेल अधीक्षक योगेश देसाई ने 53 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त की ओर से पैरोल के लिए आवेदन मिलने की पुष्टि की, लेकिन उनको हुई बीमारी के बारे में बताने से इंकार कर दिया। देसाई ने कहा, हमने उनके पैरोल के आवेदन को डिविजनल कमिश्नर को भेज दिया है। वह संबंधित थाने से पूरी रिपोर्ट हासिल करेंगे और फिर आवेदन पर विचार करेंगे। पैरोल देते वक्त संजय दत्त के व्यवहार पर भी विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के मामले में टाडा कोर्ट द्वारा दोषी करार देते हुए छह साल की सजा सुनाई थी। बाद में इसी साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था जिसमें वह पहले ही डेढ़ साल की सजा काट चुके हैं। बाकी बची करीब साढ़े़ तीन साल की सजा काटने के लिए वह 16 मई को आर्थर रोड जेल ले जाए गए, जहां से छह दिन बाद ही उनका स्थानांतरण पुणे की यरवदा जेल कर दिया गया। संजय दत्त पिछले तीन महीने से पुणे की यरवदा जेल में बंद हैं।