जानिए, कैसी स्कूल वैन के नीचे लेट कर ‘शिव’, ने बचाईं कई जानें

नई दिल्ली : देश भर से स्कूल ड्राइवरों के दुर्व्यवहार कि खबरे तो आये दिन आती ही रहती है लेकिन वही इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने ऐसे दुर्व्यवहार करने वाले चालकों के मुंह पर तमाचा जड़ दिया है।

जी हाँ यह घटना है छत्तीसगढ़ कि जहाँ 5 दिसंबर को स्कूल वैन के चालक ने एक दर्जन से अधिक बच्चों की जान अपनी जान पर खेल कर बचाया। दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी हुई थी और बड़ी संख्या में बच्चे वैन में बैठे हुए थे। कलिया बछरांव की ओर ग्राम डहकूतला मोड़ के पास चालक शिव यादव टॉयलेट के लिए वैन से उतरा और इसी दौरान बच्चों ने खेल-खेल में वैन को न्यूटल में कर दिया। इसके बाद वैन चलने लगी और ढालान होने के कारण तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी।

छतीसगढ़ के नारायणपुर थाना खेत्र के ग्राम मटासी में स्थित हरीश इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक दर्जन से अधिक बच्चों को छुट्टी के बाद चालक उन्हें शाम करीब तीन बजे ग्रामीण क्षेत्र की ओर निकला था। दुलदुला विकासखंड के ग्राम कोरना निवासी चालक शिव यादव (30) स्कूल वैन चला रहा था।

वैन में बच्चों सहित बैठे सभी लोग डर से चिल्लाने लगे। वाहन को चलते देख चालक शिव दौड़कर आया और सामने से वैन को रोकने की कोशिश करने लगा। काफी कोशिश की बाद भी वैन जब नहीं रूकी तो चालक शिव सामने आकर चक्के के आगे लेट गया।

वैन का अगला चक्का शिव के उपर चढ़ गया और पिछले चक्के में फंसने के बाद वाहन रूकी। इसके बाद आने-जाने वाले लोगों के साथ वैन में बैठी महिलाकर्मी हरकत में आई और पत्थर रखते हुए वैन को काबू में किया गया।

बच्चों ने घायल अवस्था में चालक शिव को नीचे से बाहर निकाला और अन्य राहगीरों की मदद से स्कूल प्रबंधन को सूचना देते हुए चालक शिव को कुनकुरी होलिक्रास हास्पीटल में भर्ती कराया गया। शिव की कमर में गंभीर चोट आई है उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।