भारत तक पहुंच चुका इबोला वायरस

वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि अगले तीन हफ्तों के अंदर इबोला वायरस पूरे विश्व में फैल सकता है।
इसी के साथ इबोला वायरस का खौफ अब भारत तक पहुंच चुका है।

मेल ऑनलाइन के मुताबिक इबोला वायरस फैलने की आशंका अब यूरोप में सबसे ज्यादा है। ऐसे में अगर कोई इबोला वायरस का संक्रमित मरीज भारत आता है, तो इबोला भारत में भी दस्तक दे सकता है।

अमेरिकी रिसर्चर्स ने एयरलाइन ट्रैफिक के जरिए वायरस फैलने की चेतावनी जताई है। इबोला वायरस के 24 अक्टूबर तक फ्रांस तक पहुंचने की 75 फीसदी आशंका है। यूके में 50 फीसदी, बेल्जियम में 40 फीसदी और स्पेन और स्विटजरलैंड में 14 फीसदी इबोला वायरस के फैलने की आशंका है।

इस स्टडी को करने वाले डॉ. डेरेक ने बताया कि इबोला के वायरस फैलने की सिर्फ आशंका है। यह स्टडी कोई दावा नहीं करती है. वायरस फैलना एयर ट्रैफिक पर निर्भर करता है। ब्रिटिश एयरवेज ने इबोला के गढ़ पश्चिमी अफ्रीका से अपनी हवाई सेवा बंद कर दी है।गौरतलब है कि पश्चिमी अफ्रीका में अब तक करीब 3400 लोगों की मौत हो चुकी है।