आईएएस परीक्षा और त्योहारों के चलते गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गयी है तथा 15 अक्टूबर तक यह निर्देश प्रभावी रहेंगे। इस बीच किसी भी प्रकार के आयोजन व रैली आदि के लिए पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। जिलाधिकारी ने गुरुवार की देर शाम यह निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने विमल शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज (आईएएस) प्रारम्भिक परीक्षा जनपद के केन्द्रों पर होने जा रही है।
परीक्षा के साथ 29 अगस्त को गणेश चतुर्दशी, उसके बाद विश्वकर्मा, नवरात्र पूजन और चार अक्टूबर को रामनवमी और पांच को विजयदशमी पर्व होने के चलते 15 अक्टूबर तक जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दी है। त्यौहारों व परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं।