न्यूयॉर्क: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। उसने इसकी शिकायत संयुक्त राष्ट्र में कर दी है। पाकिस्तान की शिकायती चिट्ठी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष जोआना रोनेका के पास पहुंच गई है। हालांकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘नो कमेंट्स’ कहते हुए कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
जम्मू-कश्मीर पर भारत के कदम के विरोध में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि मोदी सरकार का यह कदम सुरक्षा परिषद के संकल्प का उल्लंघन है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चिंता जताते हुए भारत और पाकिस्तान से सीमा पर संयम बरतने की अपील की थी।
महासचिव ने 1972 में दोनों देशों के बीच हुए शिमला समझौते के मंतव्य का उल्लेख करते हुए आपसी विवाद शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की बात कही। समझौते में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार जम्मू-कश्मीर का मसला सुलझाने की बात कही गई है। शिमला समझौते का उल्लेख करते हुए महासचिव की मंशा उनके प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने अवगत कराई है।