sensex

सेंसेक्स 769 अंक निचे गिरा, रुपया हुआ और कमजोर

sensexडॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रहने के बीच शेयर बाजारों ने भी शुक्रवार को गोता लगाया, रुपये में गिरावट के बीच कारोबार में शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 769 अंक टूटकर 18,598 और निफ्टी 234 अंक टूटकर 5508 पर बंद हुए। सितंबर 2009 के बाद यह दूसरा मौका है जब सेंसेक्स और निफ्टी में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी 4.75.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

रुपये में कमजोरी के बाद शेयर बाजार भी औंधे मुंह गिर गया और बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान ही 500 अंक लुढ़ककर 19,000 के स्तर से नीचे पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 5600 के स्तर से नीचे पहुंच गया। हालांकि दोपहर के कारोबार के दौरान रुपया थोड़ा संभला और यह 61.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बैंक शेयरों में केनरा बैंकए बैंक ऑफ बड़ौदाए एक्सिस बैंकए यस बैंकए बैंक ऑफ इंडियाए एचडीएफसी बैंकए इंडसइंड बैंकए पीएनबीए आईसीआईसीआई बैंकए यूनियन बैंकए कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के शेयरों में 8.5.3 फीसदी गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स में इस भारी गिरावट पर वित्त मंत्रालय का कहना है कि रुपये में अत्यधिक उतार-चढ़ाव से शेयर बाजार प्रभावित हो रहा है। मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक़ भारत में जो दिख रहा हैए वह दुनिया में जो हो रहा है, उसकी वजह से है। रुपये की चिंता भी शेयर बाजारों को प्रभावित कर रही है। वहीं शेयर की चिंता से रुपया प्रभावित हो रहा है। यह दुष्चक्र जैसा है।