पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद के बाहर ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 22 लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के जख्मी होने की खबर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने मस्जिद के भीतर कुछ लोगों को बंधक बना रखा है। पुलिस-आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। आसपास के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जुम्मे के कारण मस्जिद के आस-पास बड़ी तादाद में लोग जमा थे। इसी दौरान एक के बाद एक तीन बम धमाके हुए। आतंकियों ने इसके बाद फायरिंग भी की।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 140 लोगों की मौत हो गई थी। यह बम धमाके उस स्कूल के पास ही हुए हैं।