गाजियाबाद के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

sex recktउत्तर प्रदेश। गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में बजरिया पुलिस चौकी के पास होटेल गोपाल प्लाजा में छापा मारकर पुलिस ने शनिवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस होटेल से 57 युवतियों और एक होटल कर्मचारी सहित 54 युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। इसमें एक युवती कि पहचान दिल्ली के एक स्कूल की टीचर के तौर पर कि जा रही है। इस मामले कि जांच करते हुए यहाँ के होटेल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी के मुताबिक़ पकड़े गए लोगों में गाजियाबाद के अलावा दिल्ली के भी निवासी शामिल हैं।

यह शहर में सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ का यह पहला मामला नहीं है। स्थानीय लोगों और पुलिस के सूत्रों का कहना है कि शहर के व्यस्त बाजारों की गलियों में लगातार उग रहे ज्यादातर होटेलों की गतिविधियां संदिग्ध हैं। कहा तो यह भी जा रह है कि कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही इन होटलों में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से चलाया जाता है।

आरडीसीए नवयुग मार्केट, बजरिया रेलवे रोड, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के आसपास, पटेल नगर सेकंड, साहिबाबाद और इंदिरापुरम के होटलों में इससे पहले पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था।सूत्रों का कहना है कि सिटी के होटलों में दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान से लोग आते रहते हैं। यहाँ स्थानीय पुलिस के कई अफसरों का भी आना-जाना लगा रहता है।

यहां के होटलों में आने वाले अधिकतर दिल्ली के युवक और युवतियां होते हैं और कुछ होटल वाले इन्हें स्पेशल ऑफर्स भी देते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ देह व्यापार को बढ़ावा देने वाले पुलिसकर्मियों और होटेल वालों के नेटवर्क के ही किसी शख्स ने किसी वजह से होटल गोपाल प्लाजा में चल रही गतिविधियों की जानकारी पुलिस के सीनियर अफसरों को दी थी।

यहाँ के लोगों के मुताबिक़, हॉट सिटी न तो कोई प्रमुख पर्यटन स्थल है और न ही यह इतना बड़ा इंडस्ट्री हब है, बावजूद इसके यहां के होटलों में लगातार लोग आते-जाते रहते हैं। यहाँ के बजरियाए नवयुग मार्केट आदि में मौजूद होटलों के सामने गाड़ियों की कतार हर शाम देखने को मिलती है।

सिटी के बजरियाए नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशनए आंबेडकर रोड, नवयुग मार्केट इलाके में दर्जनों होटल हैं। जनवरी 2012 में तत्कालीन एसएसपी रघुवीर लाल ने होटलों में स्टे करने वालों के फोटो आई कार्ड लेने का नियम लागू किया था। हालांकिए नियम बनाए जाने के बावजूद भी कई होटलों में इसका पालन नहीं किया जाता है। कई होटलों के रिसेप्शन पर तो सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गये हैं।

हालांकि, इस मामले को देखते हुए यहाँ के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बजरिया चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह और दो बीट कॉन्सटेबल्स को सस्पेंड कर दिया है। होटेल को सील कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि देर रात शादी का सर्टिफिकेट दिखाने पर तीन जोड़ों को छोड़ दिया गया। एसपी सिटी एस. एस. यादव ने कहा कि हो सकता है कि इनमें से कुछ लोगों का ताल्लुक देह व्यापार से न हो। इसकी पुष्टि होने पर उन्हें छोड़ दिया जाएगा और बाकी लोगों को देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।