दो फीट चौड़ी और बीस फीट गहरी जमीन फटी

 

DHARTI-FATIकानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के दुर्रजपुर गाँव के लोग उस समय दहशत में आ गए, जब उन्हें गाँव में जमीन फटने की सूचना मिली, देखते ही देखते सूचना प्रशासनिक अधिकारिओ तक भी पंहुच गयी, अधिकारिओ की माने तो जमीन फटने की वजह बारिश है। जो पिछले चार दिनों से रुक रुक कर हो रही है।

गांवो में धरती में दरार आ जाना बरसात के दिनों में आम बात है, मगर जमीन का फटना बहुत ही रेयर होता हैजनपद कानपुर देहात के सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के दुर्राजपुर गांव में वहा के निवासिओ को गुरुवार कुछ एसा ही देखने को मिला, देखते ही देखते मौके पर लोगो की भीड़ जुट गयी।

गाँव के एक ग्रामीण मनोज के मुताबिक़ जब वो अपने खेत के पास पंहुचा तो देखा कि उसके खेत में दो फीट चौड़ी और 20 मीटर गहरी जमीन में दरार पड़ी है जिसको देखकर आस पास खेतो में काम कर रहे लोगो को बुलाकर दिखाया, देखते ही देखते सूचना गाँव में फ़ैल गयी, लोगो ने देखा की करीब पांच खेतो में इतनी ही चौड़ी और गहरी जमीन में दरार है।

जमीन में दरार देख लोग दहशत में आ गए, लोगो ने इसकी सूचना तुरंत तहशील प्रशासन को दी, जिसपर, डी एम् सूर्य मणि लाल चन्द्र, वित्त एवं राजस्व तत्काल वहा जाकर मामले की जांच की, और जमीन में पड़े दरार का मुआयना किया, जिनके मुताबिक ये बारिश की वजह से हुआ है दरअसल इधर कुछ दिनों से बारिश की वजह से जमीन फट गयी है।

मगर गाँव के कुछ लोग इसे दैवीय आपदा बताने लगे, तो कुछ लोग इसे हिमांचल और उतराखंड में आये प्राकृतिक आपदा का असर मान रहे है। एक ग्रामीण रघुनाथ के साथ कुछ लोग इसे प्रलय मान रहे है। उनका कहना है कि आज तक इस गाँव में इतनी लम्बी और चौड़ी दरार कभी नहीं पड़ीए वैसे तो हर साल जिले में कही ना कही जमीन में दरार पड़ ही जाती है। मगर ये जमीन फटी है। जो एक प्रलय की निशानी है।