शारदा चिट फंड मामला : वामपंथी नेताओं ने PM से की ममता बनर्जी के खिलाफ जांच की मांग

नई दिल्ली: शारदा चिट फंड घोटाले को लेकर जब वामपंथियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी से मिला तब इस मुलाकात में वामपंथी नेताओं ने शारदा चिटफंड घोटाले में मुख्यमंत्री के खिलाफ भी जांच किए जाने की मांग की।

इसके साथ ही इन नेताओं ने पीएम से आग्रह किया कि अब तक इस मामले में जब्त की गई संपत्तियों का निपटारा कर धोखा खाए लोगों के पैसे वापस करने का इंतजाम किया जाना चाहिए। वामपंथी नेताओं ने मुलाकात के बाद कहा कि पीएम में इस मामले में उनके सुझावों और मांग पर गौर करने की बात कही है। साथ इनकी मांग थी कि शारदा चिटफंड मामले में जांच तेज की जाए और राज्य में दूसरी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी जांच बिठाई जाए।

गौरतलब है कि शारदा चिटफंड मामले में टीएमसी के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है। वहीं, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है और केंद्र को स्वयं को गिरफ्तार करने की चुनौती तक दे डाली है।