बीजेपी में शामिल हुईं शाजिया इल्मी

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व नेता शाजिया इल्मी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। बीजेपी में शामिल होने के बाद शाजिया ने कहा-यही सही पार्टी है । उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल को ही नेता मानती थी, लेकिन अब विश्वास टूट गया है।

वहीँ मोदी की तारीफ करते हुए शाजिया ने कहा कि पिछले छह महीने से वह केंद्र सरकार के कामकाज को देख रही हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी पद के लोभ में बीजेपी में शामिल नहीं हुई हैं।

इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली प्रभारी प्रभात झा ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को ताकत और ऊर्जा मिली है। इससे पहले शाजिया ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने भी उनका पार्टी में स्वागत किया है।

गौरतलब है कि शाजिया इल्मी ने 2013 में विधानसभा चुनाव में आप प्रत्याशी के रूप में आरकेपुरम सीट से चुनाव लड़ा था। वह भाजपा के नेता अनिल शर्मा से 326 मतों से हार गई थीं। उसके बाद उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में आप प्रत्याशी के रूप में गाजियाबाद से चुनाव लड़ा। वहां भी उनको भाजपा नेता वीके सिंह से हार का सामना करना पड़ा था।