उनकी पत्नी का कहना हैं कि सिद्धू इस भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा नहीं बनाना चाहते इसलिए उनके साथ घटिया राजनिति का प्रयोग करके उन्हें किनारे किया जा रहा है। जिस कारण वह फिर से अपनी टेलिविजन की दुनिया में लौट रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ यह पता चला है कि
बीजेपी और पंजाब सरकार में सिद्धू की ज्यादा पूछ नहीं हो रही है, जिस कारण वह बीजेपी से नाकुश हैं। उन्हें हाल में घोषित हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल किए जाने की उम्मीद थीए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह पिछले कुछ महीनों से अमृतसर भी कम ही आए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल के दिनों में कुछ टीवी शोज़ के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट मैचों में कॉमेंटेटर की भूमिका में भी नजर आ रहे हैं।
फेसबुक के जरिये सिद्धू की पत्नी ने अपनी बातो को रखते हुए यह कहा है किए सिद्धू की इमानदारी उनके राजनीति में रहने पर रूकावटे पैदा कर रही है। उन्होंने यह कहा है कि किसी ईमानदार नेता को कैसे रहने देंगेघ् ऐसा नेता, जो भ्रष्टाचार में यकीन नहीं रखता है और न ही अपराधियों का समर्थन करता है। वह कमिशन संस्कृति से भी बचता है, ऐसा नेता भला पार्टी का क्या भला कर सकता है, ऐसे में आप उसे किनारे लगा देते हैं और वह सिस्टम में घुटन महसूस करने लगता है और इस सिस्टम से बहार निकलने के सिवाय उसके पास कोई रास्ता नहीं बचता है।