PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार (3 जुलाई) को मणिपुर में हो रही हिंसा पर कहा कि वहां शांति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर को भारत के विकास का इंजन बनाने पर काम हो रहा है. पीएम ने कहा कि मणिपुर में धीरे-धीरे हिंसा की घटनाओं में कमी आ रही है और राज्य में अब सामान्य स्थिति बहाल होने लगी है.
PM मोदी ने कहा कि मणिपुर में हालात सामान्य करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. 11,000 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं और 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मणिपुर को पूरा सहयोग दे रही है. आज एनडीआरएफ की 2 टीमें मणिपुर पहुंच गई हैं. मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें मणिपुर द्वारा खारिज कर दिया जाएगा.