एक ओर जहां देश में माहौल कांग्रेस के लिए नकारात्मक बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की उम्मीद बरकरार है। उन्हें पूरा भरोसा है कि अगली बार भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने संसद के मानसून सत्र के बाद मध्यवधि चुनावों की संभावनाओं को भी खारिज किया है।
गौरतलब है कि संसद में अगले हफ्ते उनकी प्रतिष्ठा से जुड़े खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने की पूरी संभावना जताई। राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के उद्घाटन के बाद मीडिया से घुलमिल गई सोनिया के चेहरे पर मौजूदा हालात की चिंता बिल्कुल भी दिखाई नहीं दी। बेहद आत्मविश्वास दिखाते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि अगले चुनावों के बाद सप्रसंग-3 सत्ता में आएगा।
सवाल पुछा गया था कि सप्रसंग-3 के सत्ता में आने की क्या संभावना है और किन मुद्दो पर चुनाव लड़े जाएंगे? तो इस पर सोनिया का जवाब था कि ’निश्चित तौर पर शत प्रतिशत। स्वभाविक सी बात है कि हमने कई अधिकार दिए। सुचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और अब खाद्य सुरक्षा का अधिकार, यही हमारी खास बात है। कुछ समय तक तो सोनिया चुनावों के सवालों से बचती रही, मगर बार-बार मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा कि ’हमारा लक्ष्य कार्यकाल पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक अगले सप्ताह पारित हो जाएगा। यह पूछने पर कि क्या भापजा विधेयक पारित कराने में सहयोग करेगी, सोनिया ने कहा, मैं कैसे बता सकती हूँ। तेलंगाना मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एके एंटनी की अध्यक्षता वाली पैनल प्रभावित लोगों की बात सुन रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार भी एक समिति बनाएगी, लेकिन इसका ब्योरा उन्होंने नहीं दिया।