गौरतलब है कि, अप्रैल की 16 तारीख को जहाज डूबने के बाद 174 लोगों का सुरक्षित बचाया गया था, लेकिन उसके बाद से किसी भी व्यक्ति को बचाए जाने की खबर नहीं मिली है। खोज के 16वें दिन डूबे हुए जहाज से केवल एक शव बरामद किया गया।
इन दिनों गोताखोरों ने फिर से जहाज के अंदर फंसे शवों की खोज शुरू की है। गोताखोर पांच मंजिले जहाज की तीसरी और चौथी मंजिल के कुल 64 में से 44 यात्री केबिनों की खोज कर चुके हैं। तेज लहर और तैर रही वस्तुएं बचाव व खोज अभियान में बाधा बन रही हैं।
खोज अभियान में कुल 47 गोताखोर लगे हैं जबकि दुर्घटना स्थल से दूर के इलाके में बचाव और खोज के लिए 198 बचावकारी पोत और 37 विमान तैनात हैं।