नई दिल्ली : बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते हैदराबाद टेस्ट में भारत ने 208 रनों से बांग्लादेश को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही कप्तान कोहली ने इस साल लगातार दूसरी सीरीज अपने नाम कर लिया है।
लंच के बाद इशांत शर्मा ने सब्बीर रहमान (22 रन) को एलबीडब्ल्यू कर बांग्ला टीम को छठा झटका दिया और इसके बाद ही उन्होंने महमूदुल्लाह (64 रन) को कैच करा सातवां झटका दिया। जडेजा ने मेहदी हसन का विकेट लेकर मेहमान टीम को 8वां झटका दिया। इससे पहले कप्तान मुशफिकुर रहीम (23 रन) को अश्विन ने जडेजा के हाथों कैच कराया था। अश्विन का यह तीसरा विकेट रहा।
पांचवें दिन की शुरुआत में ही भारत ने सफलता हासिल की। रवींद्र जडेजा ने शाकिब अल हसन (22 रन) का विकेट ले लिया। जडेजा ने शाकिब का कैच पकड़ा। महमूदुल्लाह ने विपरीत परिस्थितियों में अपना 13वां अर्धशतक रन पूरा किया। बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 103 रन बनाए थे।
चौथे दिन स्टंप्स के समय शाकिब अल हसन 21 और महमूदुल्लाह 9 रन पर खेल रहे थे। सौम्य सरकार (42 रन) को रवींद्र जडेजा ने पैवेलियन भेजा, जबकि मोमिनुल हक (27 रन) को अश्विन ने आउट किया। दोनों के कैच रहाणे ने लपके। इससे पहले तमीम इकबाल (3 रन) को अश्विन ने कोहली के हाथों कैच करा भारत को पहला विकेट दिलाया था।