दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटरों एस. श्रीशांत, अंकित चौहान और अजीत चंदीलिया के अलावा सात बुकीज को IPL में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि
इस पूरे रैकेट में कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि करीब 40 खिलाड़ी इस रैकेट में शामिल हैं। सभी क्रिकेटर मुंबई के ट्राइडेंट होटल से बुधवार देर रात गिरफ्तार किए गए। सूत्रों का कहना है कि इन खिलाड़ियों ने मोहाली और मुंबई में खेले गए मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी।
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा कि बुधवार रात दिल्ली पुलिस ने तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया है और टीम प्रबंधन जांच में मदद कर रहा है। हम बीसीसीआई के संपर्क में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुंबई में राजस्थाहन रॉयाल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए और इससे पहले नौ मई को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थाबन रॉयल्सन के बीच खेले गए मैच में इन खिलाडियों ने स्पॉट फिक्सिंग की थी।
यहाँ खिलाडियों के साथ-साथ शक की सुई IPL टीमों के मालिकों की ओर भी घूम रही है। सूत्रों के मुताबिक दो टीमों के मालिकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पाम शेट्टी राजस्थान की टीम की मालकिन हैं वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा पंजाब की टीम का मालिकन हैं।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार का कहना है कि बुकीज तीनों खिलाड़ियों के साथ स्पॉट फिक्सिंग करते थे और फिर आगे अंडरवर्ल्ड के लोगों को उसकी सभी जानकारी देते थे। अंडरवर्ल्ड के लोग उस जानकारी के अनुसार ही IPL के इन मैचों पर बड़े सट्टे लगा रहे थे। उन्होंने बतायाए (IPL -6) शुरू होने के साथ ही इसमें अंडरवर्ल्ड के शामिल होने की जानकारी उन्हें मिली थी। तभी अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के फोन की छानबीन शुरू की गई। छानबीन में पता चला कि वे लोग मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और अन्य शहरों के कुछ लोगों के हमेशा संपर्क में रह रहे हैं। उन लोगों के बारे में छानबीन आगे बढ़ी और तार राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी श्रीशांत, अजीत और अंकित तक पहुंच गए। सभी के फोन लगातार सर्विलांस पर रखे गए और फिर रात में मुंबई के ट्राइडेंट होटल से इन लोगों को अरेस्ट किया गया।
पुलिस ने इन खिलाडियों पर आईपीसी की धारा 420 और 120 बी के तहत मरीन ड्राइव थाने में केस दर्ज किया है। आरोपियों को मुंबई से दिल्ली् लाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस सर्विलांस के जरिए इन खिलाड़ियों पर पहले से नजर रख रही थी। फोन इंटरसेप्शन के बाद ही सभी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई के अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है। कहा जा रहा है कि कुछ और खिलाड़ी भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हो सकते हैं।