श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलासेकरा ने विश्व कप में बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलासेकरा ने विश्व में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ये रिकॉर्ड था तो एक इत्तेफाक ही लेकिन इसके पहले विश्व कप इतिहास में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया था।

क्राइस्टचर्च में श्रीलंका और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच हुए विश्व कप 2015 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी की थी और टूर्नामेंट के पहले ओवर को फेंकने उतरे थे कुलासेकरा। इसके साथ ही कुलासेकरा पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने किसी विश्व कप की अंतिम गेंद और अगले विश्व कप की पहली गेंद की हो।

गौरतलब है कि मुंबई में 2 अप्रैल को 2011 विश्व कप फाइनल की वो अंतिम गेंद कुलासेकरा ने ही की थी जिस पर धौनी ने शानदार छक्के के साथ जीत दिलाई थी। उसके बाद इस विश्व कप की पहली गेंद भी कुलासेकरा ने ही फेंकी।