श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप लगे हैं। इसके बाद ही श्रीनिवासन को BCCI अध्यक्ष के तौर पर अपनी कई अधिकार गंवाने पड़े थे। इसके बाद से पहली बार श्रीनिवासन ने शुक्रवार को BCCI अध्यक्ष के अपने कार्यों को छोड़ने के बाद पहली बार यहां एक समारोह में इस विषय पर बात की।
श्रीनिवासन ने टेक्नोलोजी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए IPL से सम्बंधित हाल के विवादों के बारे में कहा, आपको पता है कि लोग चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से क्यों जलते हैं, ऐसा धोनी की वजह से है। क्योकि मेरे पास धोनी है और इसलिए मुझको फ़साने को कोशिश की गई है और मुझे इस मुद्दे पर मुझे घेरा गया है, उन्होंने कहा कि यदि वह धोनी को छोड़ देते तो उनके विरोधी चुप्पी साधे रखते।
श्रीनिवासन ने भारतीय कप्तान की बहुत तारीफ की और उन्हें नये विचारों के साथ चलने वाला कप्तान करार दिया है। उन्होंने कहाए मैदान पर धोनी कभी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करता और वह एक बुद्धिमान क्रिकेटर और सामान्य व्यक्ति है। उन्होंने यह भी बतया कि पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने एक बार कहा था कि मैदान पर कप्तान के रूप में कोई भी धोनी की बराबरी नहीं कर सकता है।