कानपुर। अम्बेडकर जयन्ती (14 अप्रेल) को आयोजित होने वाली एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) की स्नातक स्तरीय परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। देश भर से लोगो के लगातार विरोध के चलते अखिरकार कर्मचारी चयन आयोग को परीक्षा निरस्त करनी पड़ी अब यह परीक्षा 28 अप्रेल 2013 को होगी।
गौरतलब है कि पिछले कई महिनों से देश के कई हिस्सों से लोगों ने फेसबुक के जरिये भी अन्दोलन कों आवाज दी जा रही थी। लोगों द्वारा किये जा रहे इस अन्दोलन की आवाज को ‘‘आज की आवाज’’ ने प्रमुखता उठाया था। लोगों ने कहना था कि 14 अप्रेल को विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का संविधान लिखने वाले बाबा साहेब का जन्मदिन है जिसे पूरे देशभर में मनाया जाता है। यह दिन बाबा साहेब के संघर्ष पूर्ण जीवन को समझनें और उनके बताऐ मार्ग पर चलने के लिऐ प्रेरित करता है। कर्मचारी चयन आयोग ने आज दोपहर बाद अपनी वेब साइट www.ssc.nic.in पर एक नोटिस जारी कर परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी गई है।