नई दिल्ली : हिसार के सिविल अस्पताल में एक छात्रा ने अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म दिया। बच्ची को जन्म देने के बाद उसे टॉयलेट में ही छोड़कर छात्रा फरार हो गई। जब अस्पताल स्टाफ को बच्ची के रोने की आवाज आई तो उन्होंने टॉयलेट का दरवाजा खोला तो वह दंग रहे गए। उनके सामने खून से लथपथ नवजात बच्ची टॉयलेट की सीट पर पड़ी थी। अस्पताल की नर्सों ने बच्ची को उठाकर तुंरत इमरजेंसी में ले गई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। लेकिन, उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने थोड़ी देर में ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) की 21 वर्षीया इस छात्रा का पता लगा लिया। उसने बच्ची को अपना लिया है।
बच्ची के इस तरह मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल में दर्ज युवती के साथ आए मौसेरे भाई के नंबर पर फोन कर संपर्क किया। इसके बाद कुछ ही देर बाद मौसेरा भाई युवती को लेकर अस्पताल पहुंच गया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि युवती आखिर बच्ची को छोड़कर क्यों फरार हो गई थी और बच्ची का पिता कौन है।
बता दें कि बच्ची और उसकी मां का हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक युवती एक युवक के साथ एक वाहन में आई थी। वे दोनों वाहन से उतरकर इमरजेंसी में पहुंचे थे। युवती ने स्टाफ को बताया था कि उसके पेट में दर्द है, उसे दवा चाहिए। इस दौरान स्टाफ ने नाम-पता दर्ज करने की कार्रवाई करनी चाही। तभी युवती वहां से निकलकर गैलरी में साथ लगते टॉयलेट में चली गई।
बताया जाता है कि कुछ देर बाद वह बाहर निकली और फिर साथ आए युवक के साथ अस्पताल से बाहर निकलकर वाहन में चली गई। इमरजेंसी में दाखिल एक मरीज के परिवार की महिला टॉयलेट में पहुंची तो उसे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। उसने वहां तैनात स्टाफ को इस बारे में सूचना दी। स्टाफ ने बच्ची को दाखिल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने युवती के साथ युवक द्वारा अस्पताल में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो युवती कुछ देर बाद लौट आई। इसके बाद उसे भी अस्पताल में दाखिल कर लिया गया। बच्ची पहले दाखिल थी। बाद में बच्ची को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।
आखिर किसने काटी बच्ची की नाल
टॉयलेट में बच्ची को जन्म देना और फिर वहां से खिसक जाना बड़ी अजीब बात है। अस्पताल की सीसीटीवी में युवक-युवती आते-जाते साफ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, नवजात बच्ची की नाल कैसे काटी यह संदेहजनक है। डिलीवरी के बाद महिला का हिलना तक कष्टदायी होता है। आखिरकार वह युवती आनन-फानन में वहां से फरार कैसे हो गई।
वहीं जब पुलिस से बात हुई तो उन्होंने बताया कि रात को युवती के पेट में दर्द हुआ था और वह रिश्तदारों को बिना बताए दवा लेने के लिए आ गई थी। वह लिफ्ट लेकर अस्पताल में पहुंची। वहां टॉयलेट में पहुंची तो डिलीवरी हो गई थी। वह फिर घबराकर परिजनों को बुलाने चली गई थी। वह बाद में परिजनों के साथ लौट आई थी। युवती ने बच्ची को अपना लिया है। जच्चा और बच्चा अलग-अलग अस्पताल में दाखिल हैं।