Suicide-hanging

छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने छोड़ी दुनिया

 

Suicide-hangingकानपुर। कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र अंतर्गत बीएड की एक छात्रा ने फांसी लगकर जान दे दी छात्रा के परिजनों ने छात्रा के आत्महत्या करने के पीछे मोहल्ले के ही एक युवक द्वारा जबरन उसके साथ रेप करने और आये दिन छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र के बर्रा विश्व बैंक मोहल्ले में उस वक़्त एक घर में कोहराम मच गया, जब टीईटी की तैयारी कर रही सरिता ने आत्महत्या कर ली। मृतक सरिता के पिता राजकुमार वर्मा अपनी 26 वर्षीय बेटी सरीता और छोटे पुत्र विशाल के साथ रहते थे, सरीता की माँ का पहले ही देहांत हो चुका है। राजकुमार एक निजी आई सेंटर में जॉब करते है।

मृतक सरिता के पिता राजकुमार की माने तो उन्होंने अपने ही मोहल्ले के अज्जू नाम के युवक से पिछले वर्ष पच्चीस हज़ार रुपये सूद पर कर्ज लिया था, पहले तो आठ महीने के करीब अज्जू ने कुछ नहीं कहाए, मगर इधर दो तीन महीने से अज्जू आये दिन उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा, और इसके लिए वो एक बार अज्जू को डांट भी चुके है।

राजकुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब दो बजे जब वो खाना खाने घर आये तो उनके घर में ताला बंद पाया, जबतक वो किसी से कुछ पूछते तब तक उनको अपने बेटी की चीखने की आवाज अज्जू के घर से आती सुनाई दी, वो जब भाग कर अज्जू के घर गए तो, अज्जू का दरवाजा बंद था, उन्होंने जब दरवाजा पीटना शुरू किया तो अज्जू ने दरवाजा खोल दियाए अन्दर अपनी बेटी का हाल देख राजकुमार के होश उड़ गए,गुस्से में आकर राजकुमार ने अज्जू को दो तीन तमाचे भी लागा दि, और अपनी बेटी को लेकर घर आ गए।

घर आकर मृतक सरिता ने बताया कि जब वो कोचिंग कर घर आ रही थी तभी घर के सामने खड़े अज्जू ने उसे घर में खीच लिया, और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा था, लोकलाज की दर से राजकुमार ने अपनी बेटी को समझाते हुए अपने काम पर चले गए, मगर जब वो देर शाम को घर लौटे तो उनकी बेटी घर के अन्दर फांसी पर झूल रही थी, सरिता ने आत्महत्या कर ली थी, राजकुमार अपनी बेटी को फांसी पर झूलता देख चिल्लाने लगे, जिसकी वजह से मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए, लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और मीडिया को दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अन्दर गयी और सरिता के शव को फांसी से उतार कर पंचनामा किया और फी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, राजकुमार ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी जिसमे सरिता के मौत के जिम्मेदार अपने मोहल्ले के अज्जू को बताया, उधर पुलिस की माने तो आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलास की जा रही है।

उधर मृतक सरिता के छोटे भाई तुलसीराम के मुताबिक़ दो महीने पहले अज्जू ने पापा को अपने रुपये लौटाने की बात कही थी, पापा ने जब उससे और समय माँगा था, तो उसने उसकी बहन के लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कर्ज माफ़ करने की पेशकश पापा को दी थी, जिससे पापा ने अज्जू को बहुत डांटा था, तब अज्जू ने पापा को देख लेने की धमकी दी थी।