IPL स्पॉट फिक्सिंoग: SC ने कहा- मयप्पन के खिलाफ हो कार्रवाई

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिं ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि मामले में गुरुनाथ मयप्पन के खि‍लाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही मंगलवार को कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को आगाह करते हुए चार ऑप्शन भी दिए।

कोर्ट ने श्रीनिवासन से कहा कि अगर वह चाहते हैं कि कोर्ट उनके खि‍लाफ आदेश न सुनाए तो चार ऑप्शन बचते हैं। कोर्ट ने उनसे कहा कि या तो आप बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें या फिर मुद्गल समिति की रिपोर्ट में उजागर नामों के खि‍लाफ कार्रवाई के लिए अलग समिति का गठन करें।

श्रीनिवासन के वकील कपिल सिब्बल ने सुझाये चार उपाय
पहला, श्रीनिवासन अलग हो जाएं, और एक समिति दोषी लोगों के खिलाफ सजा पर निर्णय ले। दूसरा, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मुद्दे पर कार्रवाई तय करे। तीसरा, दो स्वतंत्र जजों की नियुक्ति की जाए। चौथा, मुद्गल समिति इस मुद्दे पर निर्णय ले।

सुप्रीम ने बीसीसीआई से कहा कि वह खुद तय करे कि क्या किया जा सकता है और कितनी सजा दी जानी चाहिए।