सुशील कुमार बने दिल्ली के ब्रांड एंबेसडर

sushil Kumarबीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार दिल्ली के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इसकी घोषणा ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं के सम्मान समारोह के दौरान उपराज्यपाल नजीब जंग ने की। इसके अलावा उपराज्यपाल ने दिल्ली के खेल विभाग का बजट 22 करोड़ से बढ़ाकर 44 करोड़ कर दिया।

उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली ने दो शानदार खिलाड़ी दिए एक वीरेंद्र सहवाग तो दूसरे सुशील कुमार। मैं सुशील को दिल्ली का ब्रांड एंबेसडर बनाने का प्रस्ताव देता हूं, क्या आप उसे कुबूल करेंगे। मंच के ठीक सामने पहली पंक्ति में बैठे सुशील ने कहा, मैं खेल के लिए सबकुछ करने को तैयार हूं और आपका प्रस्ताव मंजूर है।

सुशील दिल्ली के पहले ब्रांड एंबेसडर होंगे। इस दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स में जीतने वाले सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, अमित दहिया, राजीव तोमर, बजरंग कुमार, श्रेयशी सिंह, पवन कुमार और मानवजीत सिंह संधू को उपराज्यपाल ने चेक और शॉल भेंट करके सम्मानित किया।