कहा जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया है और साथ ही मांग की है कि उन्हें स्पीकर का पद दिया जाए। उधर, पार्टी में नरेंद्र मोदी की विरोधी कही जाने वाली सुषमा स्वराज ने भी अपनी मांग पार्टी प्रमुख तक पहुंचा दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुषमा स्वराज ने पार्टी तक यह संदेश पहुंचा दिया है कि वह नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में चार बड़े मंत्रालयों में से एक मंत्रालय का प्रभार चाह रही हैं। कहा जा रहा है कि सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में से एक मंत्रालय दिए जाने की बात कही है।
सूत्र के मुताबिक़ पार्टी ने आडवाणी से आग्रह किया है कि वह सुषमा स्वराज को शांत करें। सूत्र का यह भी कहना है कि खुद नरेंद्र मोदी ने एनडीए के अध्यक्ष पद की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पार्टी के प्रमुख राजनाथ सिंह बुधवार से ही पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा आरएसएस के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और भावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।