ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में मार्टिन प्लेस नामक जगह पर एक चॉकलेट कैफे के भीतर एक हथियारबंद आतंकवादी ने कई लोगों को बंधक बना लिया है। बंदूकधारी ने महिला को ढाल बना रखा है। बंदूकधारी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट से बात करने की मांग रखी है। उसने IS का झंडा मिलने पर एक बंधक को छोड़ने की बात भी कही है। ऑस्ट्रेलिया में लैंडिट चॉकलेट कैफे में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए पुलिस बंदूकधारी से लगातार संपर्क में है। पुलिस के एक अधिकारी ने सभी बंधकों के सही सलामत होने का दावा किया है।
बंधकों की तादाद 40 से 50 तक बताई जा रही है। हालांकि, 5 लोग कैफे से सुरक्षि़त निकलने में कामयाब रहे हैं। इनमें 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। इंफोसिस ने बयान जारी कर कहा है कि उसका एक कर्मचारी भी बंधकों में शामिल है।
भारतीय कंपनी इंफोसिस ने दावा किया है कि उनका एक कर्मी भी यहां के बंधकों में शामिल है। इस बीच कैफे की लाइट़स को बंद कर दिया गया है। एक युवती को कैफे की लाइट बंद करते देखा गया है। इस पूरे घटनाक्रम पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वह आशा करते हैं कि सभी बंधक सही सलामत हों। बेल्जियम में भी इस तरह की ही घटना देखने को मिली है, जहां चार बंदूकधारियों ने एक अपार्टमेंट में घुसकर वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया है। पुलिस ने यहां पर भी पूरे इलाके को घेर लिया है।
इस घटना को अब काफी समय बीत गया है। जिस जगह यह कैफे है वहां आसपास कई सरकारी और निजी ऑफिस मौजूद हैं। भारतीय उप उच्चायोग का दफ्तर भी यहां से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। घटना की सूचना मिलते हुए पूरे इलाके को सील बंद कर दिया गया है। पुलिस ने एहतियातन आस पास के सभी दफ्तरों को खाली करा लिया है। पुलिस ने घटना के बाद हार्बिन ब्रिज को बंद कर दिया गया है। ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया है। इलाके को खाली कराया जा रहा है। इस बीच, प्रसिद्ध ओपेरा हाउस के पास संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद उसे खाली करा दिया गया है। पूरे इलाके में मौजूद इमारतों पर स्नाइनर्स मौजूद हैं। इसके अलावा स्वात टीम भी मौके पर मौजूद है। पुलिस का एक हेलीकाप्टर भी लगातार इलाके वहां मंडरा रहा है।
यहाँ सिडनी में लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय टीम फिलहाल दूसरे टेस्ट मैच के लिए ब्रिसबेन में है, जहां 17-21 दिसंबर तक मैच खेला जाएगा।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बताया कि लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड के लिए सर्वोपरि है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, टीम फिलहाल ब्रिसबेन में है और वहां किसी तरह को कोई खतरा नहीं है, फिर भी बोर्ड हालात पर नजर रखे हुए है।
इस पूरे घटनाक्रम पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर लोगों से संयम बरतने की अपील की है। इस बीच टोनी एबॉट ने कहा है कि कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को इस मामले की जानकारी दे दी गई ही है।
उन्होंने ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक घटना है, लेकिन देशवासियों को फिर से आश्वस्त होना चाहिए कि हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं और पेशेवर तरीके से इस घटना से निपट रही हैं। लोग इससे घबराएं नहीं और अपना काम करते रहें।