सीरियाई संकट: तस्वीर जिसे देख रो रही पड़ी दुनिया

तुर्की के तट पर बुधवार को मिले एक बच्चे के शव ने यूरोप में बढ़ रहे शरणार्थी संकट की विभीषिका को जाहिर किया। माना जा रहा है कि लाल रंग की टी-शर्ट और नीले जूते पहने यह बच्चाि उन 12 सीरियाई लोगों में से एक है, जो ग्रीस पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। मगर, उनकी नाव डूब जाने से बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

बच्चेू का शव किसी तरह बहते हुए तुर्की के प्रमुख पर्यटक रिसॉर्ट में से एक के पास समुद्र किनारे पहुंच गया। सोशल मीडिया में बेजान इस बच्चेु की तस्वीखर आग की तरह फैल गई। स्पेान से लेकर स्वीचडन तक के फ्रंट पेज पर इसकी तस्वीरर छाई हुई है। हजारों लोग युद्ध और संघर्ष से भाग रहे हैं।

टि्वटर पर ह्यूमैनिटी वाश्डज एशोर नाम से यह तस्वीईर वर्ल्ड टॉप ट्रैंडिंग टॉपिक्सै बना हुआ है। ब्रिटेन के डेली मेल ने इस तस्वीटर को ‘टिनी विक्टिम ऑफ ए ह्यूमन कैटास्ट्रोटफी’ करार दिया तो इटली के ला रिपब्लिकने ट्वीट किया ‘वन फोटो टू साइलेंस द वर्ल्डए’।

ब्रिटेन के अखबार इंडिपेंडेंट ने कहा कि यदि समुद्र के तट पर बहकर आए मृत सीरियाई बच्चे। के शव की यह शक्तिशाली तस्वीनर शरणार्थियों के प्रति यूरोप का दृष्टिकोण नहीं बदल पाए, तो और क्याी उन्हेंइ बदल पाएगा। द्वितीय विश्वक युद्ध के बाद लोगों की जान बचाने के लिए यूरोपीय एक बार फिर सबसे बड़ा आंदोलन चला रहे हैं।

फ्रांस, जर्मनी और इटली ने यूरोपियन शरणार्थी नियमों के बारे में पुनर्विचार करने की गुजारिश की, ताकि 28 सदस्योंऔ के बीच शरणार्थियों का स्पंष्टे वितरण हो सके। यह मांग ऐसे समय में की गई है, जब बढ़ रही शरणार्थियों की संख्याे को देखते हुए यूरोपियन स्टेंट्स के बीच तनाव पैदा हो गया है कि वे इससे कैसे निपटें।