भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अपने टीम होटल से जब दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए रवाना हुई तब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी के बीच जुगलबंदी देखने को मिली। ऐसा लग रहा था कि इस ऐतिहासिक मैच से पहले मेंटॉर धोनी पंत को मैच को लेकर कुछ अहम टिप्स दे रहे थे। भारत और पाकिस्तान आज के मैच के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज करने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेजबानी में इस साल टी20 वर्ल्ड कप op युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जा रहा है।
इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी इस आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के मेंटॉर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिस दिन टीम इंडिया की घोषणा हुई, उसी दिन यह ऐलान भी किया गया कि धोनी टीम के मेंटॉर होंगे। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। धोनी ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच खेला था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी मैदान के लिए रवाना हो चुकी है।
इसके बाद धोनी क्रिकेट से ब्रेक पर चले गए थे और 15 अगस्त 2020 को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया था। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों की बात करें तो वनडे और टी20 फॉर्मेट में आजतक कभी पाकिस्तान भारत को वर्ल्ड कप में हरा नहीं पाया है।