नई दिल्ली : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (Delhi BJP) के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) की योजना बनाने वाली एक पाकिस्तानी महिला को एक्सपोज किया है। बग्गा ने फ्रांस में रहने वाली पाकिस्तानी महिला की बातचीत की एक ऑडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऑडियों पोस्ट करते हुए लिखा है कि एक पाकिस्तानी महिला को फोन किया जो फ्रांस में विरोध प्रदर्शन की योजना बना रही है। इस ऑडियो में महिला को ये कहते सुना जा रहा है कि वो विरोध प्रदर्श में आने वालों को पैसे देगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और भारत के खिलाफ स्लोगन बनाने पर पैसे बढ़ाने के लिए भी तैयार हो जाती है।
ऑडियो में एक पाकिस्तानी महिला फोन पर एक पुरुष के साथ सौदेबाजी कर रही है, जो खुद को लाहौर का बता रहा है। जब यह व्यक्ति कहता है कि उसे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पैसे चाहिए तो इस महिला ने कहा कि पैसे तो नहीं देंगे, लेकिन खिला-पिला देंगे।
Called a Pakiatani lady who is organising today's protest in France pic.twitter.com/IIuh8Wiuqm
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) August 25, 2019
जब दूसरी ओर से कहा गया कि आपने इस तरह के प्रदर्शन के लिए आपने पहले भी पैसे दिए हैं, तो उस महिला ने कहा कि ठीक है, 2 डॉलर प्रति व्यक्ति के हिसाब से देंगे। जब यह व्यक्ति पैसे और बढ़ाने की बात करता है तो काफी ना-नुकुर के बाद सौदा 5 डॉलर प्रति व्यक्ति के हिसाब से तय हो जाता है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी G-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस गए हुए हैं। जहां वो आज यानी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) को लेकर भी बातचीत हो सकती है। अमेरिका पहले ही कश्मीर मुद्दे को इस मुलाकात के दौरान उठाने का ऐलान कर चुका है।
सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि ट्रंप जब इस मुद्द पर प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे तो उनका क्या जवाब होगा। भारतीय समय के अनुसार आज पीएम मोदी करीब 3.45 बजे डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।