अब तरूर तेजपाल की गिरफ्तारी तय बताई जा रही है। गोवा पुलिस ने घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए तेजपाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। गोवा पुलिस की अपराध शाखा का विशेष दल शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंच गया।
फिलहाल गोवा पुलिस ने तहलका से पीडि़ता लड़की की लिखित शिकायत के साथ ही सभी संबंधित दस्तावेज सौंपने को कहा है। तहलका की प्रबंध संपादक शोभा चैधरी ने इसे संस्थापक का निजी मामला बताया। साथ ही जांच के लिए अलग समिति गठित कर मामला दबाने की कोशिश भी की, लेकिन एफआइआर दर्ज होने के बाद तेजपाल को बचाने की तहलका की सभी कोशिशों की हवा निकल गई है। गुह मंत्रालय ने गोवा पुलिस से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
गोवा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लिफ्ट में कोई सीसीटीवी नहीं है। डीआईजी ओपी मिश्रा ने कहा कि पीड़ित के सहयोग का स्वागत होगा। अभी सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है। लिफ्ट में सीसीटीवी नहीं है। गोवा पुलिस ने बताया कि तहलका ने कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिया है। गोवा पुलिस ने तहलका से कई जानकारियां मांगी थीं जो शुरुआत में उसे नहीं दी गईं। हालांकि अब तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी का कहना है कि वह गोवा पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं।
इसी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिंकर ने स्पष्ट कर दिया है। कि इस मामले में पुलिस को निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। उधर दिल्ली के लिंक रोड स्थित घर ग्रेटर कैलाश में तहलका के दफ्तर में सन्नाटा छाया हुआ है। तेजपाल के दफ्तर में लोगों से पूछताछ के अलावा कम्प्यूटर भी गोवा पुलिस खंगाल सकती है।
पुलिस इस घटना के बारे में तेजपाल के ईमेल जुटा रही है। युवती और तेजपाल के फोन का रेकॉर्ड भी पुलिस ले रही है। पुलिस इसके साथ ही वह शिकायत भी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है जो पीड़ित लड़की ने मैनेजमेंट को भेजी थी। इसके बाद तेजपाल से सवाल किया जाएगा। अधिकारी ने तेजपाल की गिरफ्तारी से इनकार नहीं किया है।
उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ;एनसीडब्ल्यूद्ध ने शुक्रवार को तहलका पत्रिका को निर्देश दिया है कि वह पत्रिका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ लगे कथित यौन उत्पीड़न मामले से संबंधित सभी विवरण अगले 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराए। इसी के साथ तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि तरुण तेजपाल के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई करने में कोई देरी नहीं हुई और गठित की गई समिति घटना की जांच करेगी।