कारों के दाम में कमी इंडिका, इंडिगो, विस्टा और मांजा पर चल रहे 25, 000 से 30,000 रूपये के डिस्काउंट की जानकारी रखने वालों का यह कहना है कि मार्केट में बनी हुई सुस्ती को देखते हुए टाटा मोटर्स ने खरीदारी में तेजी लाने के लिए अपने ग्राहकों को आकर्षक दाम आॅफर करने का निर्णय लिया है।
देश के पश्चिमी हिस्से में कंपनी के एक डीलर का यह कहना है कि कंपनी ने इंडिका और मांजा के एमआरपी पर सीधे 50,000 रूपये की कमी कर दी है। इससे ये माॅडल्स अब और ज्यादा आकर्षक हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि हम रिवाइज्ड प्राइस पर अपनी इनवेंटरी को निकाल पाएंगे। डीलर के मुताबिक, कंपनी की इनवेंटरी अभी 25. 000 से 30,000 यूनिट्स पर है। कंपनी अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत से पहले इसे निकालना चाहती है।