नई दिल्ली : सरकार इस साल बजट में कई तरह की छूट की घोषणा करने जा रही है। इसमें एक है मेडिकल खर्च पर दी जाने वाली छूट की सीमा में बढ़ोत्तरी। काफी वर्षों से यह 15,000 रुपये पर अटकी पड़ी है। बताया जाता है कि अब सरकार इसमें बढ़ोत्तरी करना चाहती है।
मेडिकल खर्च पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने की मांग काफी समय से चल रही है। लोगों का कहना है कि पिछले वर्षों में दवाइयों की कीमतें बढ़ गई हैं और अस्पतालों का खर्च भी बढ़ गया है।
एक अंग्रेजी अखबार ने इस आशय की खबर देते हुए बताया है कि इस विषय पर काफी विचार हुआ है और संभावना है छूट की सीमा को बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को अपने नियोक्ताओं से मेडिकल खर्च के लिए मिलने वाली रकम में अब 25,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
अखबार ने यह भी लिखा है कि सरकार मेडिकल इंश्योरंस के प्रीमियम पर मिलने वाली छूट को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। यह अभी 15,000 रुपये तक है। समझा जाता है कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह राशि बढ़ाकर 20,000 रुपये करेगी।