ASIA CUP: भारत ने 7वीं बार एशिया का सरताज बनने का गौरव हासिल किया

नई दिल्ली : एशिया कप में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला रोमांच की उसी पराकाष्ठा तक पहुंचा, जिसकी उम्मीद फैंस को होती है। वैसे तो हर किसी को फाइनल में भारत-पाकिस्तान के टकराने का इंतजार था। मगर जिस अंदाज में बांग्लादेश ने आखिरी गेंद तक लड़ाई की वो काबिल-ए-तारीफ थी।

खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 222 रन पर ही रोक दिया। अब 223 के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने मैच को रोमांचक बनाने हुए आखिरी गेंद में 3 विकेट से जीत हासिल की।

इस जीत के साथ ही गतविजेता टीम इंडिया ने 7वीं बार एशिया कप में कब्जा जमाया। वहीं यह तीसरा मौका था जब बांग्लादेश फाइनल तक पहुंचा, लेकिन खिताब जीतने से चूक गया।

इसी के साथ एशिया कप का 7वीं बार खिताब जीतने का जश्न पूरे देश ने मनाया। भारत को इस खिताबी जीत की बधाई कई क्रिकेट दिग्गजो ने भी दी। कप्तान कोहली सहित हरभजन और लक्ष्मण ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी, इसके साथ ही बांग्लादेश के खेल की भी सभी ने तारीफ की।