बांग्लादेश के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा एंड कंपनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. शनिवार को एंटीगा में खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब जाना चाहेगी. इस विश्व कप में लगातार 4 मैच जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. सुपर 8 के अपने पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया था. मोहम्मद सिराज की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिला था. बांग्लादेश के खिलाफ क्या भारतीय टीम इलेवन में बदलाव करेगी? यह सवाल सभी के मन में है. रोहित और राहुल द्रविड़ क्या विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करना चाहेंगे. इसका जवाब शायद ना में होगा. फिर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपन करते हुए दिखाई देंगे वहीं लगातार फ्लॉप हो रहे शिवम दुबे को एक और चांस मिल सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत (IND vs BAN) अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगा या नहीं? इसका जवाब कुछ ही घंटों में मिल जाएगा. प्रैक्टिस सेशन को देखकर कहा जा सकता है कि टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ बांग्लादेश के खिलाफ भी उतर सकती है. टीम इंडिया 3 पेसर्स और 3 स्पिनर्स को इस मैच में उतार सकती है. अफगानिस्तान के खिलाफ भारत 7 गेंदबाजी ऑप्शन के साथ मैदान पर उतरा था. एंटीगा की स्लो पिच पर कुलदीप को इस मैच में भी मौका मिलता नजर आ रहा है. खेल बढ़ने के साथ साथ विकेट धीमा होता जाएगा. ऐसे में कुलदीप यहां कारगर साबित हो सकते हैं.

कुलदीप और दुबे का प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज को बाहर कर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जोड़ा गया था. सिराज फिर बाहर बैठ सकते हैं. शिवम दुबे लगातार 4 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. फिर भी बांग्लादेश के खिलाफ उनका उतरना तय है. टीम इंडिया के पास अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव तीन स्पिन के अच्छे विकल्प हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.