jag

अलग तेलंगाना मामला: पुलिस ने जगनमोहन को जबरन अनसन से उठाया

jagतेलंगाना पर विवाद बढ़ता जा रहा है। आंध्र प्रदेश का बंटवारा करने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को वापस लिए जाने की मांग को लेकर पिछले पांच

से दिनों से भूख हड़ताल कर रहे वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 

दिल्ली के आंध्र भवन में टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का अनशन जारी है वहीं आंध्र स्थित अपने आवास पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे जगन मोहन रेड्डी को जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

देर रात पुलिस अनशन स्थल पर पहुंची और उन्हें वहां से जबरदस्ती एम्बुलेंस में बिठाकर ले गई। जगनमोहन को निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है। जगनमोहन हैदराबाद में वाईएसआर कांग्रेस के दफ्तर के बाहर ही अनशन कर रहे थे। हाल ही में वह जमानत मिलने के बाद जेल से छूटे थे।

दिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन के मेन गेट पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बनाते हुए दो पोस्टर लगाए गए हैं। एक पोस्टर में सोनिया के गले में कांग्रेस नेताओं के नरमुंड लटके दिखाए गए हैं। जबकि दूसरे पोस्टर में इशारों में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को भी हवा दी गई है।

ये पोस्टर उसी आंध्र भवन में लगे हैं, जहां टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू तेलंगाना के खिलाफ अनशन कर रहे हैं। तेलंगाना मुद्दे पर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन के बावजूद कांग्रेस अपना रुख नहीं बदलेगी। कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने कहा है कि तेलंगाना के लिए भले ही डेडलाइन अभी तय नहीं है, लेकिन इस पर फैसला नहीं बदला जाएगा।

वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष वाई. एस. विजयम्मा ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे आंध्र प्रदेश को एकजुट रखने का आग्रह किया। विजयम्मा के साथ सीपीआई नेता सीताराम येचुरी और वाईएसआर कांग्रेस के और नेता भी थे।

मुलाकात के बाद विजयम्मा ने रिपोर्टरों से कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का ध्यान सीमांध्र में जारी विरोध प्रदर्शन और शिक्षकों, परिवहन कर्मचारियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल की तरफ दिलाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के बाहर 60 प्रतिशत लोग सड़कों पर हैं और इलाके में प्रशासन ठहर सा गया है। विजयम्मा ने कहा कि विधानसभा से प्रस्ताव पास किए बगैर आंध्र का विभाजन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा विजयम्मा ने एकजुट आंध्र के लिए दिल्ली में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात भी की।

उधर पार्टी के वरिष्ठ नेता कोनाताला रामकृष्ण ने संवाददाताओं से कहा, हमारे पार्टी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी का अनशन पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। उनका शर्करा का स्तर घट रहा है और डाक्टरों ने उन्हें अनशन समाप्त करने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि जगन ने सभी पार्टियों से राज्य को अखंड रखने के लिए हाथ मिलाने की अपील की है क्योंकि ‘कांग्रेस और सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए’ अल्पकालिक राजनैतिक लाभ के लिए बंटवारे का फैसला किया। जगन ने पांच अक्टूबर को अपने आवास पर अखंड आंध्र प्रदेश के लिए अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था।