जम्मू- कश्मीर : कश्मीर घाटी में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार देर रात उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने एक बार फिर से सेना को निशाना बनाया।
कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके के काजियाबाद के जंगलों में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
काजियाबाद के जंगली इलाके में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जब सेना ने जवाबी कार्रवाई की, तो आतंकी भाग खड़े हुए। इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो दो आतंकियों के शव बरामद हुए। जानकारी के मुताबिक, सेना ने अपने खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर 2 आतंकी का भेजा उड़ा दिया।
इससे पहले बुधवार दोपहर आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।