ट्यूनिश, पेरिसः शुक्रवार को दुनिया के लिए दहशत भरा दिन रहा। दुनिया के तीन देशों फ्रांस, कुवैत और ट्यूनिशिया में आज हुए आतंकी हमले में कम-से-कम 63 लोग मारे गए। अकेले ट्यूनिशिया में 37 लोग मारे गये। पहली घटना भारतीय समय के अनुसार दोपहर के करीब पहले फ्रांस के लियोन शहर में एक गैस फैक्टरी में आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया। वहां पर मृत व्यक्ति का सिर कटा लाश मिला।
संदिग्ध हमलावर गैस फैक्टरी में घुसे और फैक्टरी के अंदर मौजूद कई छोटे-छोटे गैस टैंकरों को भी नष्ट कर दिया। एक व्यक्ति का सिर कटा लाश फैक्टरी के नजदीक पाया गया है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हमलावार इस्लामी झंडा लिये हुए था।
दूसरी घटना की खबर ठीक थोडी देर बाद आई जिसमें कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी में एक आत्मघाती विस्फोट में 25 लोग मारे गये। और कई लोग घायल हुए। यह विस्फोट आज जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान एक शिया मसजिद में हुआ। हमला इमाम सादिक मसजिद में हुआ। इस हमले की जिम्मेवारी भी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
तीसरी और सबसे बडी घटना ट्यूनिशिया के सूसी शहर में हुआ जहां दो टूरिस्ट होटलों पर हुए हमले में कम-से-कम 27 लोग मारे गए। इसमें एक बंदूकधारी भी मारा गया.. जानकारी के मुताबिक ट्यूनिशिया के इन होटलों में घुसकरा आतंकवादियों ने अंधाधूंध फायरिंग की और 27 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना की जिम्मेवारी किसी संगठन ने समाचार लिखे जाने तक नहीं ली है। हालांकि इस घटना के लिए भी आईएस पर संदेह जताया जा रहा है।
गौरतलब है कि ट्यूनिशिया में इसी साल मार्च में ही आतंकवादियों ने हमला कर 22 विदेशी पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसको लेकर वहां हाई अलर्ट जारी था , इसके बावजूद आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। फ्रांस में भी इसी साल जनवरी में चार्ली शाब्दों अखबार के दफ्तर पर आतंकियों ने हमला कर 17 लोगों की हत्या कर दी थी। आज के हमलों से न सिर्फ उपरोक्त तीनों देश बल्कि पूरी दुनिया दहशत में हे।