बारामूला में फायरिंग कर फिर किया पाक ने नापाक हरकत, 2 आतंकी ढेर ,-1 जवान शहीद

जम्मू : PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के चार दिन बाद जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेना कैंप पर आतंकी हमला हुआ।इस हमले में 2 आतंकी ढेर हो गए। आतंकियों से मुठभेड़ में बीएसएफ का 1 जवान शहीद हो गया, जबकि बीएसएफ का 1 जवान जख्मी है।वहीं जानकारी के मुताबिक दो आतंकियों के एक कमरे में छिपे होने की खबर है, जिसे सेना ने घेर लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुठभेड़ में घायल एक आतंकी झेलम नदी में कूदकर भाग गया।

आतंकियों ने रविवार रात साढ़े 10 बजे 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर डबल अटैक किया।कुछ आतंकियों ने मेन गेट पर धावा बोला, जबकि दूसरे गुट के आतंकियों ने कैंप पर झेलम नदी की ओर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से आतंकी कैंप में घुस नहीं पाए। करीब 3 घंटे की मुठभेड़ के बाद 2 आतंकी मारे गए और बाकी भाग गये ।

इससे पहले रविवार को ही 8 बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई। इस दौरान 10-12 राउंड फायरिंग की गई। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। हालांकि आतंकी 46 RR कैंप में नहीं घुस पाए। आतंकियों ने नजदीकी पब्लिक पार्क के जरिए घुसने की कोशिश की।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि बारामूला में रह रहे उनके सहयोगियों ने फोन पर बताया कि उनके पड़ोस में भारी गोलीबारी हो रही है।

खबर है कि आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया। कैंप पर दो तरफ से आतंकी हमला किया गया। हमले में करीब 4 से 6 आतंकी शामिल हो सकते हैं।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस आतंकी हमले पर नजर बनाए हुए हैं।उन्होंने देर रात एनएसए और बीएसएफ के डीजी से भी बात की। गृह मंत्री ने एक जवान के शहीद होने पर दुख जताया है।

वहीं सेना ने ट्वीट कर हालात काबू में होने की जानकारी दी है। बीएसएफ के डीआईजी और सेना के कमांडिंग ऑफिसर देर रात से ही मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही सेना का सर्च ऑपरेशन भी जारी है।