राज ठाकरे और उद्धव के एक साथ होने के संकेत

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाने का संकेत दिए हैं। एक मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राज ठाकरे ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद उनकी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात हुई थी।

राज ठाकरे ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने मुझे फोन किया था। उद्धव ने कहा कि तुमने देखा कि बीजेपी ने मुझे कैसे धोखा दिया? इस पर मैंने कहा कि मुझे बाहर रहकर दिख गया, आपको अंदर रहकर कैसे नहीं दिखा कि बीजेपी धोखा देगी। मैंने पूछा कि अब क्या करना है तो उद्धव ने कहा कि पहले दोनों पार्टियों के बीच बात होनी चाहिए। चुनाव प्रचार में एक दूसरे के ऊपर हमला नहीं होना चाहिए। चुनाव के बाद देखेंगे कि क्या समीकरण बनते हैं, उसके मुताबिक फैसला लेंगे।’

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद से शिवसेना-एमएनएस के मिलन की खबरें सुर्खियों में हैं। ठाकरे बंधु अपने चुनाव प्रचार में मोदी पर खूब वार कर रहे हैं। जब राज ठाकरे से यह पूछा गया की क्या शिवसेना-एमएनएस का गठबंधन होगा, तो राज ने इस सवाल पर कहा था कि उनके लिए किसी के ईगो से बड़ा महाराष्ट्र है। अगर हम दोनों भाइयों को एक साथ आना होगा, तो हम एक साथ आएंगे, लेकिन किसी और को इस मामले में घुसने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र के भविष्य की चिंता हमें औरों से ज्यादा है।

फिलहाल तो इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि चुनाव नतीजों के बाद सारे विकल्प खुले हैं। अगर राज और उद्धव साथ आएंगे तो महाराष्ट्र की जनता भी इसका स्वागत करेगी।