pppppppppppppp

सट्टेबाजों की नजर में PM पद के फेवरिट दावेदार

ppppppppppppppभले ही 16 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हों और देश का अगला पीएम कौन बनेगा यह तस्वीर तभी साफ हो लेकिन सट्टा बाजार ने अगले पीएम के लिए अपने फेवरिट चेहरों पर दांव लगा दिया है। मुंबई दिल्ली, अहमदाबाद के साथ ही पाकिस्तान और दुबई तक इस पद को लेकर 11, 000 हजार करोड़ का सट्टा लगा है। जानिए बुकीज की नजर में कौन है पीएम पद के लिए फेवरिट दावेदार?

नरेंद्र मोदीः बीजेपी के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी अगले पीएम बनने के लिए बूकीज और पंटर्स के फेवरिट हैं। मोदी पर अभी सट्टा बाजार में 32 पैसे का भाव लगा है।

अरविंद केजरीवालः आप नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। उन्हें 40 रुपये का भाव मिला है।

प्रियंका गांधीः पीएम पद के लिए सट्टा बाजार में आश्चर्जनक तौर पर प्रियंका गांधी दूसरी पसंद हैं। अमेठी में राहुल गांधी के प्रचार के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते हुए सबका ध्यान अपनी अपनी ओर खींचा। सट्टा बाजार में प्रियंका को उनके भाई राहुल गांधी से कहीं ज्यादा भाव मिला है। उनका भाव है 50 पैसे।

राहुल गांधीः अगला पीएम बनने के लिए राहुल गांधी सटोरिओं की फेवरिट लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन पर लगा है 10 रुपये का भाव।

मायावती: मुलायम और ममताः सट्टेबाजों की इस लिस्ट में 15-20 रुपये भाव के साथ चौथे स्थान पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती, एसपी चीफ मुलायम सिंह यादव और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी शामिल हैं।