श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच उरी अटैक के बाद से ही हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। एलओसी पर पाक आर्मी लगातार सीज फायर का उल्लंघन करती आ रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलाबारी में भारत के तीन जवानों शहीद हो गए, जिसमे से एक जवान के शव के साथ पाक आर्मी ने बर्बरता की हदें पार कर दी।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर 13 साल बाद किया सबसे बड़ा हमला
इस घटना से भड़की भारतीय सेना ने अब पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोल दिया है। भारतीय जवान जवाबी कार्यवाई करते हुए पाकिस्तान पर भारी गोलाबारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि 2003 के बाद से भारतीय सेना की तरफ से ये अबतक का सबसे बड़ी जवाबी कार्यवाई है।
भारतीय सेना ने केल, पुंछ, रजौरी और माछिल सेक्टर से पाक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का मोर्चा खोला है। जानकारी के अनुसार भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाकर 120 एमएम के भारी मोर्टार और मशीन गनों से गोलाबारी की है। इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पीओके में 10 लोग मारे गए हैं लेकिन पाकिस्तानी सेना ने 4 लोगों के मारे जाने और 7 लोगों के घायल होने की ही पुष्टी की है।
उत्तरी कमान के ब्रिगेडियर एस गोत्रा ने बताया कि कश्मीर के माछिल सेक्टर में मंगलवार को हुए हमले के बदले में सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सैनिक पाकिस्तान की उन पोस्ट को निशाना बना रहे हैं, जहां से आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद की जाती है।