बिहार में शिक्षा के स्तर को लेकर समय डर समय सवाल उठते ही रहे है, यहाँ शिक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ होता दिखाई पड़ रहा है। इस दिनों बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और इसमें कई जगह जमकर नकल हो रही है।
दरअसल, बिहार के वैशाली में तो हालात और भी खराब हैं यहां की तस्वीर तो आपको हैरान कर देगी। यहां के एक परीक्षा हाल में परीक्षार्थियों के परिवार वाले परीक्षा केंद्र की चार मंजिला इमारत की दीवार पर छिपकली की तरह चिपक कर नकल करवा रहे हैं।
हालांकि अधिकारी नकल रोकने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बड़े पैमाने पर नकल हो रही है। परीक्षा शुरू होने के पहले अधिकारियों ने कहा था कि परीक्षा के दौरान नकल करने वाले और कराने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस खुलेआम चल रही नकल के बारे में पूछे जाने पर सेंटर अधीक्षक से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक नकल विहीन परीक्षा होने की बात बड़े आराम से करते है, मगर हकीकत की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है।