वह मंत्रालय जिसको मोदी ने रखा अपने पास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार दूसरी बार शपथ लेने के साथ ही मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री ने अपनी कैबिनेट के कामकाज का बंटवारा कर दिया है। पीएम के अलावा कुल 57 मंत्रियों को मंत्रालय बांटे गए हैं, जिसमें पहली बार मंत्री बने अमित शाह को गृह मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है। वही स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय मिला है। पीयूष गोयल रेल मंत्री बने रहेंगे।

कई मंत्रालय ऐसे भी हैं जो किसी को नहीं दिए गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ अहम मंत्रालय और अधिकार अपने पास रखे हैं। इनमें कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग प्रधानमंत्री ने अपने पास रखा है। इसके अलावा सभी महत्‍वपूर्ण नीतिगत मामलों के अलावा जो मंत्रालय किसी को नहीं सौंपे गए हैं, वह प्रधानमंत्री ने अपने पास रखे हैं।