जब ये मामला सामने आया है तो विडियो लीक को लेकर मेट्रो चलाने वाली कंपनी डीएमआरसी और इसकी सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ ने एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालनी शुरू कर दी है।
यह सोचने वाली बात है कि पिछले दो सालों से इन विडियो को पॉर्न वेबसाइट्स पर अपलोड किया जा रहा है। खाली मेट्रो में कपल्स की हरकतों के करीब 250 विडियो क्लिप्स 2 से 8 मिनट के एमएमएस के रूप में पॉर्न साइटों पर उपलब्ध हैं। कुछ क्लिप दिन में रिकॉर्ड हुई हैं और कुछ रात में। सबसे ताजा एमएमएस मई 2013 में इंद्रलोक स्टेशन से जा रहे जोड़े का है। दिन की यह रिकॉर्डिग करीब 5 मिनट की है।
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में अकसर एक.दूसरे की बाहों में बाहें डाले कई युवा जोड़े नजर आते हैं, जो हजारों लोगों की मौजूदगी में भी निजी पलों में खोए रहते हैं। बहरहालए इस खबर को पढ़ने के बाद ऐसी हरकत करने वाले जोड़ो को सचेत हो जाना चाहिए।
अब इस मामले के सामने आने के बाद महिला आयोग ने डीएमआरसी से दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। कहा जा रहा है कि इन क्लिप्स को मेट्रो के सेंट्रल रूम से लीक किया गया है। अगर यह सच साबित हुआ तो दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ;डीएमआरसीद्ध के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है और प्राइवेसी को लेकर भी सवाल उठ सकते हैं।