chief justice

भारत के नए मुख्य न्याधीश होंगे पी. सतशिवम

chief justiceसुप्रीम कोर्ट के जज पी. सतशिवम को देश के अगले मुख्य न्यायधीश (सीजेआइ) होंगे। वह 18 जुलाई को सेवानिवृत्ति हो रहे जस्टिस अल्तमस कबीर की जगह लेगें जिन्हें पिछले साल सिंतंबर में सीजेआइ नियुक्त किया गया था। सतशिवम 40 वें सीजेआइ होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अगले सीजेआइ के तौर पर जस्टिस सतशिवम के नाम को अपनी मंजूरी दे दी है। 64 वर्षीय सतशिवम को 1996 में मद्रास हाई कोर्ट में स्थायी जज के रूप में शामिल किया गया था।

अप्रैल, 2007 में वह स्थानांतरित होकर पंजाब एवें हरियाणा हाइ कोर्ट पहुंचे। इसी वर्ष अगस्त, 2007 में सतशिवम को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त किया गया। मुख्य न्यायधीश के पद पर वह 26 अप्रैल, 2014 तक अपनी सेवा देंगे।

27 अप्रैल, 1949 को तमिलनाडु के इरोड जिले में एक किसान के परिवार में जन्में सतशिवम ने मद्रास गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की थी। वह अपने परिवार में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले पहले शक्स थे। तमिलनाडु की कानून बिरादरी ने उनके सीजेआई बनने पर खुशी जाहिर की है। वह तमिलनाडु के पहले जज होंगे जो सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं।