सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर आत्माघाती हमला कर सकते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस बारे में एक धमकी भरा ख़त मिला है। साथ ही, गृह मंत्रालय को खुफिया जानकारी मिली है कि मुंबई, अहमदाबाद या कोच्चि एयरपोर्ट्स से आतंकी एयर इंडिया की फ्लाइट पर सवार होकर हमला कर सकते हैं। खतरे के मद्देनजर मंत्रालय ने इन तीनों एयरपोर्ट्स के लिए हाई अलर्ट जारी किया है और इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (BCAS) के नई दिल्ली मुख्यालय को मिले ख़त के अनुसार, आतंकियों के निशाने पर एयर इंडिया की अहमदाबाद-मुंबई फ्लाइट और मुंबई-कोच्चि फ्लाइट है, जो शनिवार सुबह उड़ान भरती हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सिविल एविएशन को जो खुफिया इनपुट्स मिले हैं उसमें कहा गया है कि 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि उड़ान भरने वाली अहमदाबाद-मुंबई फ्लाइट और 25 तारीख की सुबह मुंबई से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में आत्मखघाती हमलावर सवार हो सकते हैं। इनपुट्स में इन एयरपोर्ट्स को एयर इंडिया के अलावा दूसरी फ्लाइट्स में सवार होने वाले लोगों की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा जांच और कड़ी कर दी गई है और विमान में सामान की जांच मेटल डिटेक्टर से की जा रही है। साथ ही, विस्फोटकों का पता लगाने वाले स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा एंटी-हाईजैकिंग यूनिट को भी अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी समय के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 24 अक्टूबर गुजराती नववर्ष होता है और 25 अक्टूबर को भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है। ज्यादातर लोग इस दौरान त्योहार मनाने अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचते हैं। इस मौके पर एयरपोर्ट्स पर भी खासी भीड़ होती है, जिसका फायदा आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने शुक्रवार से 27 अक्टूबर तक के लिए इन तीन एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा है।
सूत्रों का कहना है कि आतंकी अहमदाबाद से मुंबई होते हुए लंदन जाने वाली फ्लाइट में भी सवार हो सकते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स के डीजी ने भी बड़ी आतंकी घटना के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि आतंकी जल्द ही किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी लिहाज से इस खुफिया जानकारी को अति संवेदनशील मानकर एहतियात बरती जा रही है।
एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर मंडरा रहे आतंकी खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय में रॉ, आईबी और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की एक बैठक हुई है। सूत्रों के मुताबिक, मामले की पूरी जानकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी दी गई है। इसके बाद हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। देश के अन्य महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है।